श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या धाम दर्शन के लिए जैसलमेर से दूसरी स्पेशल आस्था ट्रेन शनिवार को शाम साढ़े चार बजे जैसलमेर से रवाना हुई। आस्था ट्रेन की 1344 सीटों में से 650 सीट जैसलमेर, 650 सीट फलोदी व 44 सीट नागौर से बुक की गई। रामजन्म भूमि तीर्थ यात्रा दर्शनार्थ अभियान के जिला संयोजक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि यात्रा जैसलमेर यहां से रवाना होकर 4 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी। दूसरे दिन 5 मार्च को अयोध्या धाम से शाम 5:40 बजे रवाना होगी, जो 7 मार्च को सुबह 5 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।