जैसलमेर. सरहदी जिले में मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह मौसम साफ रहा, वहीं दोपहर में तेज धूप व उमस ने हर किसी को परेशान कर दिया। जैसलमेर शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में सायं 4 बजे बाद मौसम ने पलटा खाया। कहीं आंधी तो कहीं आंधी के बाद बारिश व बूंदाबांदी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले के रामगढ़ क्षेत्र में 4बजे बाद आई आंधी से घरों में जमी रेत की मोटी परतें जम गई। वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहनों की हैडलाइट्स जलानी पड़ी। इसी तरह मोहनगढ में दिन भर गर्मी एवं उमस के बाद करीब 4.15 बजे आई आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी से टीन शेड, छप्पर व शादियों के लिए लगाए टेंट आदि उड़ गए। आंधी के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।