16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चली हवाएं, जन जीवन प्रभावित

-जिले भर में तेज हवाएं, सतह से चल रही हवा से उड़ी धूल-मिट्टी  

less than 1 minute read
Google source verification
Video: 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चली हवाएं, जन जीवन प्रभावित

Video: 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चली हवाएं, जन जीवन प्रभावित

सरहदी जिले में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। रविवार को तेज हवाओं से जन-जीवन प्रभावित नजर आया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं का असर दिन भर देखने को मिला। स्वर्णनगरी में सुबह से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलनी लगी। हवाओं के कारण सतह से मिट्टी व धूल भी उडऩे लगी। मौसम में बदलाव का असर स्थानीय बाशिंदों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। दुकानदारों को सामान सुरक्षित रखने में असुविधा हुई। हवाओं के दौर के बीच बिजली की आंख मिचौली का क्रम भी दिन भर बना रहा। हालांकि दिन में धूप तो खिली, लेकिन तेज हवाओं का जोर बरकरार रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम की स्थिति जुदा नहीं रही।
पोकरण. क्षेत्र में रविवार को अचानक बदले मौसम से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गत कुछ दिनों से सुबह व रात के समय सर्दी और दिन में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। रविवार को मौसम में बदलाव नजर आया। सुबह तेज हवा चल रही थी। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। सुबह 9 बजे बाद हवा का वेग तेज हो गया और 10 बजे बाद आंधी जैसा मौसम हो गया। तेज हवा चलने और चारों तरफ रेत उडऩे से आमजन का बेहाल हो गया। दिनभर तेज आंधी चलती रही। दोपहर में तेज धूप निकली। जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेज आंधी का दौर देर शाम तक भी जारी रहा। शाम ढलने के साथ तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई।