जैसलमेर. जिले के खुहड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मियों व जलदाय विभाग के कार्मिक की गाड़ी से युवक पृथ्वीसिंह पुत्र राणसिंह निवासी धोबा की मौत से मंगलवार सुबह से बवाल मच गया। मृतक के परिवारजनों और ग्रामीणों ने जैसलमेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देते हुए मांगें पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। धरना दे रहे लोगों के बीच सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष मानवेंद्रङ्क्षसह जसोल, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी और छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी आदि पहुंचे और उन्होंने अपना पूरा समर्थन शोक संतप्त परिवार के प्रति जताया। प्रशासन की तरफ से उपखंड अधिकारी जगदीशसिंह आशिया और उपअधीक्षक गिरधर सिंह ने धरना दे रहे लोगों से समझाइश की। धरना दे रहे लोगों ने मृतक के परिवार में आश्रित को सरकारी नौकरी, 60 लाख रुपए का मुआवजा और जिम्मेदार कर्मचारियों को बर्खास्त करने व पूरे खुहड़ी थाने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस पर विचार विमर्श के बाद उपखंड अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से नियमानुसार मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए की राशि दिलाई जाएगी। मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दिलाने व घटना की जांच अन्य जिले की पुलिस से करवाकर दोषी पाए जाने पर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। समझाइश के बाद धरना दे रहे लोग शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हुए।