23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहद पर सर्तकता, निगरानी तंत्र मजबूत… प्रशासन जरूरी व्यवस्थाओं में जुटा

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव बढऩे और राजस्थान से सटे पश्चिमी सीमा के 3 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों के नाकाम हमले को देखते हुए सबसे लम्बी सीमा क्षेत्र वाले जैसलमेर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव बढऩे और राजस्थान से सटे पश्चिमी सीमा के 3 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों के नाकाम हमले को देखते हुए सबसे लम्बी सीमा क्षेत्र वाले जैसलमेर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पाकिस्तान से सटी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की तरफ से गश्त बढ़ा दी गई है। रात्रि 12 बजे से तडक़े 4 बजे तक जैसलमेर में ब्लैक आउट लागू कर दिया गया है। जिले के सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों को जरूरत पडऩे पर शिफ्ट किए जाने की रूपरेखा भी बनाई जा रही है। ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा गया है। जैसलमेर के ह्रदयस्थल गोपा चौक में प्रशासन ने सायरन व्यवस्था कर दी है। शाम को जब सायरन बजा तो एकबारगी लोग चौंक गए। हालांकि बाद में यह जानकर राहत की सांस ली कि यह ड्रिल का हिस्सा है। जैसलमेर में कलक्टर की तरफ से आगामी आदेशों तक राज्य व केन्द्र से संबंधित सभी स्कूलों में बारहवीं कक्षा तक की विद्यार्थियों व आंगनबाड़ी पाठशाला की छुट्टियां कर दी हैं। मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य सरकार ने आवश्यक गाइडलाइन जारी कर जिला कलक्टरों व पुलिस अधीक्षकोंको दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी तरह से अस्पतालों में जरूरी जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता रखने को कहा गया है। ब्लड बैंकों में सभी ग्रुपों का रक्त पर्याप्त मात्रा में रखने का भी निर्देश है।

आंतरिक सुरक्षा के लिए पहरा बढ़ाया

जैसलमेर में पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियां निगरानी व्यवस्था को कड़ा करने में जुटी हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टेंडों आदि सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही हैं। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुंरत कार्रवाई की जाएगी।

फायर बिग्रेड व्यवस्था पर ध्यान

फायर बिग्रेड को एक्टिव मोड में रखने को कहा गया है। सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले आदेशों और आपात व्यवस्थाओं की जानकारी हर गांव तक पहुंचाने को कहा है। संचार सेवाओं को भी सुचारू रखने को कहा गया है। लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर माइक लगाने के दिशा निर्देश हैं।