
ग्राम सेवा परियोजना का आगाज
जैसलमेर. उरमूल ट्रस्ट और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सेवा परियोजना का शुभारंभ बरमसर ग्राम पंचायत से किया गया। बरमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सेवा परियोजना के शुभारम्भ पर उरमूल की ओर से ग्राम सेवा केंद्र को ग्रामीणों की समर्पित किया गया। ग्राम सेवा केंद्र का आगाज सरपंच फूलकंवर, एसबीआई लीड बैंक मैनेजर चंद्रशेखर गर्ग, आर-सेटी मेनेजर राकेश बेनीवाल और उरमूल ट्रस्ट के सचिव रमेश सारण ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व लीड बैंक मेनेजर चंद्रशेखर गर्ग ने परियोजना का आगाज करते हुए कहा कि उरमूल ट्रस्ट द्वारा ग्राम सेवा परियोजना के तहत ग्राम सेवा केंद्र की स्थापना की गई है, जिसका पूर्ण सदुपयोग करना ग्रामीणों की जिम्मेदारी है। ग्राम सेवा केंद्र से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी अब गांव में ही उपलब्ध हो सकेगी।
उरमूल के सचिव रमेश सारण ने ग्राम सेवा परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत दो पंचायतो बरमसर और मोकला को कार्य क्षेत्र के रूप में चयन किया गया है। आर-सेटी जैसलमेर के मैनेजर राकेश बेनीवाल ने कहा कि ग्राम सेवा केंद्र पर होने वाले प्रशिक्षणों में आर-सेटी का पूरा सहयोग रहेगा। आर-सेटी इस केंद्र के माध्यम से गरीब परिवारों के युवाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता देगी। उरमूल के परियोजना निदेशक दीनदयाल अरोरा ने ग्रामीणों से इस केंद्र को अपना केंद्र मानकर इसके संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण कूम्पसिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान उरमूल के कार्मिक पंकज केवलिया, संकेत त्रिपाठी, जैनाराम आदि ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
28 Jan 2022 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
