पेयजल संकट से ग्रामीण त्रस्त, नहीं पहुंच रहे टैंकर
- भाजपा नेताओं ने ली बैठके
जैसलमेर
Published: May 08, 2022 07:55:50 pm
पोकरण. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से लोग त्रस्त है। जबकि गांवों में आपदा राहत के टैंकर नहीं पहुंच रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। पूर्व विधायक राठौड़ ने रविवार को माड़वा, मेघरिखसर, पन्नासर, तेजसी भाटियों की ढाणी आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें लेते हुए बताया कि राज्य सरकार व जलदाय विभाग की ओर से अभावग्रस्त गांवों व ढाणियों में टैंकरों से पानी पहुंचाने के दावे किए जा रहे है। जबकि हकीकत में मात्र कुछ जगहों पर टैंकरों से पानी पहुंचाकर इतिश्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर समस्या अधिक है, वहां टैंकरों से पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों का बेहाल हो रहा है। उन्होंने जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचता है और टैंकरों से पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है तो शीघ्र ही भाजपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन पर अभावग्रस्त गांवों में अभी तक चारा डिपो शुरू नहीं कर पशुपालकों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि अप्रेल माह पूरा बीत चुका है तथा मई माह का पहला सप्ताह समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक चारा डिपो शुरू नहीं हो पाए है। जिसके कारण पशुपालकों के लिए पशुओं का पालना व उनके लिए महंगे दामों में चारे की व्यवस्था करना बूते से बाहर हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में नीत कांग्रेस सरकार किसानों, पशुपालकों के हित की बातें करती है, लेकिन उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है। बैठकों के दौरान भाजपा नेता खेताराम माली, भूरदान कजोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

पेयजल संकट से ग्रामीण त्रस्त, नहीं पहुंच रहे टैंकर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
