2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड्डी में ग्रामीणों का पड़ाव जारी, नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से डाला गया पड़ाव गुरुवार को भी जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से डाला गया पड़ाव गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा ने बताया कि गुड्डी, जैमला, दलपतपुरा में एकमे कंपनी की ओर से एक हजार मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के अधिकारियों ने भूमि खरीदते समय भरोसा दिलाया था कि रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन अब कंपनी की ओर से बाहरी फर्म को पूरा कार्य दे दिया गया है। भाजपा नेता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि उस बाहरी फर्म की ओर से स्थानीय युवाओं की बजाय अन्य शहरों के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं के हितों पर कुठाराघात हुआ है। साथ ही किसानों की भूमि पर बने टांकों, बाड़, भवन आदि का उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन वह भी नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ सरकार व प्रशासन ग्रामीणों की बजाय कंपनी के अधिकारियों की सहायता कर रहे है।

पड़ाव जारी, किया प्रदर्शन

गत कई दिनों से ग्रामीणों की ओर से धरना देकर पड़ाव डाला गया है। कंपनी अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। गुरुवार को भाजपा नेत्री सुनीता भाटी व किशनसिंह भादरिया भी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया। इसी प्रकार पूर्व सरपंच मोहनसिंह गुड्डी, रेंवतसिंह, डूंगरसिंह गुड्डी, विरेन्द्रसिंह मोडरडी, रहमान खलीफा, फिरोजखां, अहमदखां, जाकिरखां, खेतसिंह, नूरदीन, अमजद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना देते हुए बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।