
तेजपाला गांव के ग्रामीणों ने लिया नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय
जैसलमेर/रामगढ़. जिले के तेजपाला गांव में नवरात्र के अवसर पर राजपूत समाज के मौजिज लोगों की एक बैठक गांव की मुख्य कोटड़ी में आयोजित हुई। इस दौरान भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण पर सहमति बनी। बैठक में मौजीज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। समाज में गरीब व अमीर की खाई को कम करने के लिए मृत्यु भोज में मिठाई में मात्र लापसी बनाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शादी समारोह में भी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गई है बैठक में गांव में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सभी को श्री कृष्ण भगवान के मंदिर निर्माण की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में मौजीज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। बैठक में गुमानसिंह, इन्द्रसिंह, जेठमालसिंह, रूपसिंह, पन्नेसिंह, उत्तमसिंह, गेमरसिंह, चंदनसिंह, भगवानसिंह, तोलसिंह, गिरधारीसिंह मूलसिंह, मांगूसिंह, पीरदानसिंह, लूणसिंह, नैणसिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
07 Apr 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
