25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजपाला गांव के ग्रामीणों ने लिया नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय

बैठक में हुई कई मुद्दों को लेकर चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

तेजपाला गांव के ग्रामीणों ने लिया नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय

जैसलमेर/रामगढ़. जिले के तेजपाला गांव में नवरात्र के अवसर पर राजपूत समाज के मौजिज लोगों की एक बैठक गांव की मुख्य कोटड़ी में आयोजित हुई। इस दौरान भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण पर सहमति बनी। बैठक में मौजीज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। समाज में गरीब व अमीर की खाई को कम करने के लिए मृत्यु भोज में मिठाई में मात्र लापसी बनाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शादी समारोह में भी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गई है बैठक में गांव में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सभी को श्री कृष्ण भगवान के मंदिर निर्माण की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में मौजीज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। बैठक में गुमानसिंह, इन्द्रसिंह, जेठमालसिंह, रूपसिंह, पन्नेसिंह, उत्तमसिंह, गेमरसिंह, चंदनसिंह, भगवानसिंह, तोलसिंह, गिरधारीसिंह मूलसिंह, मांगूसिंह, पीरदानसिंह, लूणसिंह, नैणसिंह आदि मौजूद थे।