
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में सम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को अलीगढ़ से पकड़ा। मामले में विस्तृत जांच जारी है। तनोट थाने में प्रार्थी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिससे अशांति फैलने की आशंका है। रिपोर्ट के आधार पर सम थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में सम थानाधिकारी सुरजाराम निपु के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता और निगरानी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे उत्तरप्रदेश के काजिमाबाद, थाना रायपुर स्टेशन जिला अलीगढ़ से दस्तयाब किया। गिरफ्तार युवक की पहचान अनुज कुमार पुत्र भगवती सिंह लोदी, निवासी काजिमाबाद, थाना रायपुर स्टेशन, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। मामले में वीडियो के स्रोत, उद्देश्य और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका को लेकर अनुसंधान जारी है।
Updated on:
27 Jun 2025 09:01 pm
Published on:
27 Jun 2025 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
