3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- यहां दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं वापिस नहीं मिलते जूते, ट्रोलियों में भर ले जाते है यह…

-रामदेवरा में उमड़े हजारों श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

रामदेवरा (जैसलमेर). ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। यहां गुरुवार अलसुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई। मंदिर का द्वार खुलने तक लम्बी लाइनें लग गई। चार बजे क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़, बाबा रामदेव वंशज गादीपति राव भोमसिंह तंवर ने पूजा-अर्चना कर पंचामृत से समाधि पर अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों के साथ मंदिर में प्रवेश किया तथा दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गुजरात के वड़ोदरा, राजकोट, मेहसाणा, अहमदाबाद सहित राजस्थान के कई जिलों से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। देर शाम भी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। यहां आए श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शन कर रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की।

IMAGE CREDIT: patrika

स्टैण्ड का अभाव, लगा जूतों का ढेर
श्रद्धालु दर्शन से पहले मंदिर के बाहर अपने जूते उतारते हैं, लेकिन वे उन्हें वापस नहीं मिलते। ऐसे में यहां जूतों का अंबार लग जाता है। जबकि प्रशासन की ओर से गांव में जूता स्टैण्ड लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि गांव में प्रतिमाह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तथा ***** मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। दर्शन के बाद भीड़ में अपने जूते नहीं मिलने पर श्रद्धालु नए चप्पल खरीद लेते हैं। दूसरी तरफ गांव में मंदिर रोड, वीआईपी रोड, मेला चौक के आसपास क्षेत्र में जूते व चप्पलों का ढेर लग जाता है। जिससे अन्य राहगीरों व श्रद्धालुओं को यहां से आवागमन में भी परेशानी होती है।

IMAGE CREDIT: patrika

ट्रोलियां भरकर फेंकते हैं जूते
कई धार्मिक स्थलों पर जूता स्टैण्ड लगे हैं जहां श्रद्धालुओं को जूतों के लिए टोकन दिया जाता है। दर्शन के बाद टोकन दिखाने पर उन्हें अपने जूते मिल जाते हैं, लेकिन यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं मेले के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिदिन सुबह ट्रैक्टर ट्रोलियों में भरकर जूते चप्पल गांव से बाहर फिंकवाती है। ऐसे में गांव के आसपास जगह-जगह जूतों के ढेर लगे हुए हैं।

प्रवेश व निकासी अलग
मंदिर में दर्शन के लिए जहां से लोग प्रवेश करते हैं। उनकी निकासी उसी स्थान की बजाय रामसरोवर की तरफ होती है। ऐसे में कई लोग नंगे पांव ही प्रस्थान कर लेते हैं।