11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण, लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

एसबीके राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या में महाविद्यालय के एनएसएस की दोनों इकाइयों एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

एसबीके राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या में महाविद्यालय के एनएसएस की दोनों इकाइयों एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एसएस मीणा ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों के प्रभाव में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। इसके साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों तथा समस्त संकाय सदस्यों एवं एमएलएस महाविद्यालय के संकाय सदस्यों को तम्बाकू निषेध शपथ दिलवाई तथा एनएसएस स्वयंसेवकों की ओर से पौधरोपण किया गया तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रक मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश चौधरी की ओर से एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों को प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर की शपथ दिलवाई गई तथा सभी को जूट के बैग वितरित किए गए। एमएलएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक तंवर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि अपने आस पास के स्थानों पर यथा संभव पौधारोपण करें तथा पक्षियों के लिए परिंडे अवश्य लगाए। एनएसएस स्वयंसेवकों की ओर से पौधरोपण किया गया तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर बैगङ, प्रेम कुमार पालीवाल और महिमा चौधरी तथा एमएलएस महाविद्यालय से संजीव कुमार, कैलाशदान रतनू, छगनलाल, रामभरत मीणा एवं एसबीके महाविद्यालय से ममता शर्मा, मेहराब खान, बिजेन्द्र कुमार सेनी, भगवानाराम, राजेश कुमार कसाना, विजय कुमार भाम्बू, समदा देवी, विकास केवलिया, रमेश कुमार, ओम कंवर, नारायण प्रजापत, सुखसिंह, शोभसिंह हरिराम, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।