20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: आग से जले खजूर के एक दर्जन पौधे

2 घंटे मशक्कत कर किया काबू, इस वर्ष 7 बार हो चुकी घटना

Google source verification

जैसलमेर/लाठी. जैसलमेर सदर थानाक्षेत्र के भोजका स्थित खजूर फार्म में बुधवार को सुबह अचानक लगी आग से खजूर के एक दर्जन से अधिक पौधे जलकर नष्ट हो गए। आग पर करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद काबू किया गया। जानकारी के अनुसार भोजका डिस्कॉम से नलकूपों को जोडऩे वाली बिजली की हाइटेंशन लाइन खजूर फार्म के ऊपर से निकलती है। सुबह तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारियों से खजूर के पौधों में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जनों पौधे धूं-धूं कर जलने लगे। आग की लपटें देखकर यहां कार्यरत कार्मिकों में हड़कंप मच गया। रोहितांगसिंह चौहान, अंकित मीणा, केशरसिंह भाटी, सुरताराम, पपुसिंह, पूनमसिंह भाटी, आलमखां, श्रवण सोलंकी, निजामखां, अर्जुनसिंह, गोपालसिंह, इमामखां, अलारख, करणाराम, रफीक, साबिर, असकरखां, रोशन आदि एकत्रित हुए और डिस्कॉम को सूचित कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। उन्होंने करीब 2 घंटे की मशक्कत कर पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया।