30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: देवपालपुरा में खेत में मिट्टी में दबने से मासूम की मौत

फलसूंड क्षेत्र के बांधेवा के देवपालपुरा गांव में सोमवार सुबह खेत में तवी लगाते समय ढाई वर्षीय मासूम मिट्टी में दब गया।

Google source verification

फलसूंड क्षेत्र के बांधेवा के देवपालपुरा गांव में सोमवार सुबह खेत में तवी लगाते समय ढाई वर्षीय मासूम मिट्टी में दब गया। दिन भर की तलाश के बाद देर शाम उसका शव मिला। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देवपालपुरा निवासी सादाराम मेघवाल के खेत में सुबह करीब आठ बजे ट्रैक्टर से तवी लगाई जा रही थी। इस दौरान उसका छोटा ढाई वर्षीय बेटा मोटाराम खेत में ही खेल रहा था। ट्रैक्टर से तवी लगाते समय निकली मिट्टी में बच्चा दब गया, लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब परिजन बच्चे को देखने पहुंचे तो वह खेत में नहीं मिला। परिवार ने आसपास और ढाणियों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिलने पर फलसूंड थानाधिकारी सुमेरदान चारण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खेत के आसपास के क्षेत्रों, उण्डू रोड की ढाणियों तक तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि मासूम को आखिरी बार ट्रैक्टर के पास खेलते देखा गया था। इस पर चार-पांच ट्रैक्टर मंगवाकर खेत की मिट्टी को पलटवाया गया। देर शाम करीब साढ़े छह बजे बाद एक ट्रैक्टर की तवी से मिट्टी और रेत में सना शव बाहर निकला। बच्चे को तुरंत फलसूंड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।