विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में मलेरिया के प्रति जनजागरूकता और रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा) डॉ. एमडी सोनी ने सीएमएचओ कार्यालय परिसर से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अजयसिंह कड़वासरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक उमेश आचार्य, उम्मेदाराम, धर्मेन्द्रसिंह, बाबुगिरी सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। प्रचार वाहन ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी।