17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: कांग्रेस ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकड़ा व पोकरण की ओर से कस्बे में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Google source verification

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकड़ा व पोकरण की ओर से कस्बे में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की गई। नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जब्त करने, कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध ईडी की ओर से बिना किसी कानूनी कार्रवाई अपनाए चार्जशीट पेश करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से देशभर में आंदोलन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को कस्बे में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा कि जब-जब भी कांग्रेस नेता केन्द्र सरकार को घेरते है, तब-तब प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्र सरकार ईडी व सीबीआई को आगे कर देते है। जिस तरह से विपक्ष व कांग्रेस मजबूत हो रही है, भाजपा सरकार डर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर रहे है। नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आमजन व विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निकाय के परिसीमन में भी सरकार ने गलत तरीके से वार्डों का पुनर्गठन किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकड़ा के अध्यक्ष राजूराम मोडरडी ने कांग्रेस नेतृत्व के लिए यदि जेल भी जाना पड़ेगा, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे।