पोकरण. राजस्थान पत्रिका बाड़मेर संस्करण के 13वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में कस्बे में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकास के पथ पर बढ़ता हमारा पोकरण विषय को लेकर विद्यार्थियों ने अपने विचार लिखे। गौरतलब है कि बाड़मेर संस्करण के 13वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कस्बे के डेजर्ट पब्लिक सैकंडरी स्कूल में विकास के पथ पर बढ़ता पोकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय की निदेशक रुचि राठी ने बताया कि गतिविधि प्रभारी हेमलता भाटी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिन्होंने पोकरण के विकास की गाथा एवं अब तक के इतिहास को लेकर निबंध लिखा।