जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक महापड़ाव दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता धरना स्थल पर जुटे। उन्होंने अपने भाषण में किसानों की मांगों को जायज बताते हुए उनके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर आयोजित सभा में तय किया गया कि किसानों की मांगों पर आगामी एक सप्ताह में सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो एक सप्ताह बाद जैसलमेर मुख्यालय पर हजारों की संख्या में किसान महापड़ाव देने पहुंचेंगे।