20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: वन विभाग ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

वन विभाग ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

Google source verification

पोकरण. इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उनका परिवहन करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व मोहनगढ़ में लकड़ी की गिट्टी व चारा बरामद करने का मामला सामने आया था। अब मंगलवार की रात वन विभाग ने नाचना गांव के पास नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग किस्मों से भरी लकडिय़ों से भरे टर्बो ट्रक को जब्त किया गया है। नाचना वन विभाग अधिकारियों ने मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही विभिन्न किस्मों की 60 क्विंटल लकडिय़ों से भरे 1 ट्रक को जब्त किया है। जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग नाचना के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रकाश जांगू ने बताया कि मंगलवार की शाम इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र से लकडिय़ों से भरे अवैध ट्रक के नाचना की तरफ आने की सूचना मिली। इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसलमेर के उपवन संरक्षक व सहायक वनसंरक्षक मोहनगढ़ के निर्देशन में उनके नेतृत्व में सहायक वनपाल ओमपुरी, होमगार्ड खेमाराम, बहादुरखां, मंजूरखां की टीम की ओर से नाकाबंदी करवाई गई। करीब साढ़े 8 बजे मोहनगढ़ की तरफ से एक टर्बो ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकवाकर जांच की तो उसमें शीशम, टॉटलिस व जूली फ्लोरा पेड़ की गीली व सूखी करीब 60 क्विंटल लकडिय़ां भरी हुई पाई गई। ट्रक रुकते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।