जैसलमेर. करीब छह दिन पहले अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से बदसलूकी होने की घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गौरतलब है कि गत 22 अगस्त को नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में रिपोर्ट पेश की थी कि नगरपरिषद जैसलमेर के बाड़मेर रोड स्थित पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति से 21 अगस्त की रात में कुछ लोगों ने बदसलूकी की और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाकर पार्क में लगी लाइट चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर आरोपी दौलसिंह, रेवन्तसिंह, भोपालसिंह व मदत अली को गिरफ्तार किया गया।