12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: नेहरू पार्क में गुनगुना रही हरियाली

जैसलमेर में हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद हनुमान चौराहा स्थित नेहरू पार्क नई रौनक से चमक उठा है।

Google source verification

जैसलमेर में हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद हनुमान चौराहा स्थित नेहरू पार्क नई रौनक से चमक उठा है। पीले पत्थरों की पारंपरिक छतरियां, हरे लॉन और नीले फव्वारे के बीच मौसम ने सुकून घोल दिया है। बच्चे खुले मैदान में खेलते नजर आए, तो परिवारों ने हरियाली के बीच बैठकर सुकून के पल बिताए। पगडंडियों पर चहल-पहल और वातावरण में ताजगी का अहसास हुआ। पीछे सोनार दुर्ग की झलक इस नजारे को और भी मनमोहक बना रही है। बारिश ने न केवल पार्क की सुंदरता को निखारा, बल्कि शहरवासियों के मन में नई ऊर्जा भी भर दी है।