जैसलमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों से आकाशवाणी के जरिए मन की बात के 99वें एपिसोड के प्रसारण को कार्यकर्ताओं ने साथ बैठ कर सुना। मन की बात में मोदी ने परमार्थ कार्य के रूप में अंगदान के महत्व की चर्चा की व इसे जीवन बचाने वाला कार्य बताया। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत से देश को मजबूती मिली है। तीनों सेनाओं में महिलाओं के योगदान को भी बड़ा बदलाव व साहसिक कदम बताया। कार्यक्रम के संयोजक व जिला मंत्री महेंद्र तंवर ने बताया कि जिले में कई मंडलों में कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सारदा, महामंत्री सुशील व्यास, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा, प्रवक्ता जुगल बोहरा, भवानीसिंह भाटी, जितेन्द्र भूतड़ा, गजेंद्रसिंह सोलंकी, कमलसिंह चौहान, ग्वालदास सांवल, गणपत चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।