पोकरण. भणियाणा थानाक्षेत्र के प्रहलादसर गांव के पास रविवार की शाम कार की चपेट में आ जाने से एक मासूम की मौत हो गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार प्रहलादसर निवासी 7 वर्षीय मासूम लक्ष्मणराम पुत्र जोगाराम गोदारा अपनी मां के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे पोकरण से भणियाणा की तरफ जा रही एक कार ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार भी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मासूम को राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही कार जब्त कर मामले की जांच शुरू की।