जैसलमेर. स्वर्णनगरी में शुक्रवार सायं एक बार फिर आकाश में छाए बादलों के झुरमुट बरस पड़े और गली-मोहल्लों से लेकर सडक़ मार्ग पानी से तरबतर हो गए लेकिन उमस से परेशानी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार अलसुबह से रिकॉर्ड स्तर की उमस वातावरण में छाई हुई थी। प्रात:कालीन भ्रमण के लिए पार्कों और सडक़ मार्गों पर घूमने निकले लोगों के हाल बेहाल हो गए। सुबह के समय शीतल बयार चलने के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर नगर में इन दिनों हवा का मानो नामोनिशान नहीं होता और हवा चलती भी है तो वह शरीर को महसूस नहीं होती।