19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: सीजफायर के दूसरे दिन सामान्य हुआ जनजीवन

पड़ोसी देश में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और बीते शनिवार शाम को दोनों देशों की ओर से किए गए सीजफायर के एलान के बाद सीमावर्ती जैसलमेर में रविवार सुबह से जनजीवन पटरी पर लौट आया।

Google source verification

पड़ोसी देश में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और बीते शनिवार शाम को दोनों देशों की ओर से किए गए सीजफायर के एलान के बाद सीमावर्ती जैसलमेर में रविवार सुबह से जनजीवन पटरी पर लौट आया। गत चार दिनों से ब्लैकआउट और शनिवार को दिनभर लॉकडाउन के चलते पाबंदियों के बीच रह रहे लोगों ने रविवार को खुली हवा में सांस ली। सुबह 9 बजे से बाजार खुलना शुरू हो गए और 10 बजे तक लगभग सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान रोजमर्रा की भांति खुल गए। धीरे-धीरे सडक़ों पर भी चहल-पहल बढ़ती देखी गई। लोगों ने फल-सब्जी, किराना से लेकर अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी की। ग्रामीण क्षेत्रों से जैसलमेर आने वाले लोगों की संख्या में अवश्य कमी दर्ज की गई है। उनकी संख्या आम दिनों की तुलना में करीब 20 से 30 फीसदी ही रही।