16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: राष्ट्र की सुरक्षा पहले, बाहरी लोगों की हो जांच : राठौड़

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा पहले है।

Google source verification

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा पहले है। देश के नागरिकों का धर्म व कर्तव्य है कि देश की सुरक्षा के लिए कार्य करें। पूर्व विधायक राठौड़ ने शनिवार शाम अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गत दिनों कांग्रेस के पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक रहे सरकारी कर्मचारी शकूरखां को सुरक्षा एजेंसियों की ओर से डिटेन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व निजी सहायक व उनसे जुड़े लोगों के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े हुए है। जिसकी सुरक्षा एजेंसियोंं की ओर से पूरी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे लोग है, जो यहां जन्मे, यहां की सुविधाओं का दोहन कर रहे है, लेकिन उनके संपर्क सीमा पार से है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आइपीएस की ओर से पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप पर एके 47 जैसे हथियार मिलने के आरोप भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व मंत्री सही है, तो उन्हें सामने आकर साफ करना चाहिए कि उनका कोई लेनादेना नहीं है।