20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: ऑयल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

ऑयल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Google source verification

लाठी. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गत माह क्षेत्र के लोहटा गांव में स्थित डिस्कॉम के जीएसएस में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने की वारदात का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 20 अक्टूबर को लाठी डिस्कॉम के इंजीनियर सुपरवाइजर व कनिष्ठ अभियंता रामचंद्र देवपाल ने रिपोर्ट पेश की थी कि 18 अक्टूबर की रात लोहटा डिस्कॉम के 33/11 केवी जीएसएस पर लगे पॉवर ट्रांसफार्मर में अज्ञात चोरों ने तोडफ़ोड़ कर 1650 लीटर ऑयल चोरी कर लिया। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देशानुसार लाठी थानाधिकारी अशोककुमार विश्रोई के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नवलसिंह भाटी, कांस्टेबल शंभूसिंह, पपुराम, रामनारायण विश्रोई, श्यामसिंह, साइबर सैल के प्रभारी भीमरावसिंह, हजारसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले के आरोपी जोधपुर जिले के राजपूतों की ढाणी पीलवा निवासी भोमसिंह पुत्र भंवरसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।