मोहनगढ-जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार शनिवार को नो बेग डे के अवसर पर विद्यालयों में जैसाण शक्ति लेडिज फर्स्ट कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम स्वप्न एवं उम्मीद रखा गया। इसी के तहत शनिवार को नो बेग डे के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैसाण शक्ति लेडिज फर्स्ट कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठ से 12 तक की बालिकाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। बालिकाओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में स्वप्न एवं उम्मीद थीम पर अपनी भावनाओं को उकेरा गया।