जैसलमेर. पश्चिमी विक्षोभ का असर सरहद से सटे जैसलमेर जिले में भी रविवार को देखने को मिला। स्वर्णनगरी में जहां शाम को हुई आंधी से जन-जीवन प्रभावित हुआ। शाम को कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चला। शाम साढ़े पांच बजे तेज बौछारों के साथ बारिश से शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया। उधर, रामदेवरा क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ ओलावृ़ष्टि भी हुई। कई जगह नींबू के आकार के ओले भी गिरे, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। यहां तालाबों व नाडी में पानी की अच्छी आवक हुई, वहीं लगातार बारिश होने से घरों में भी पानी घुस आया।