2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: एक घंटे तेज बरसात से पानी-पानी हुई रूणिचा नगरी, निचले इलाकों में घुसा पानी

रामदेवरा कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद इन्द्रदेव की हुई मेहरबानी से गुरुवार को मानसून की पहली जमकर बारिश हुई।

Google source verification

रामदेवरा कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद इन्द्रदेव की हुई मेहरबानी से गुरुवार को मानसून की पहली जमकर बारिश हुई। लोगों के चेहरे खिल उठे तथा बारिश का जमकर लुफ्त उठाया। उधर, क्षेत्र के निचले इलाकों में बने घरों के भीतर तक बरसाती पानी घुस गया। रामदेवरा में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई। दोपहर करीब ढाई बजे आसमान में घनघोर घटाएं छा गई, जिससे अंधेर हो गया। दोपहर तीन बजे तेज बौछारों व हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो कि करीब एक घंटा तक जमकर हुई। बारिश के दौरान गली-मोहल्लों में एक-दो फिट पानी बहा। शाम को साढ़े छह बजे फिर से रिमझिम बारिश का दौर चला। कस्बे के निचले इलाकों में स्थित घरों और दुकानों में भी बरसात का पानी चला गया, जिससे रहवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।