5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: मानसून सत्र में बाढ़ राहत को लेकर एसडीआरएफ और सेना सतर्क

राज्य में मानसून सत्र के दौरान संभावित बाढ़ और जल-भराव की स्थितियों से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिकार बल और सेना ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Google source verification

राज्य में मानसून सत्र के दौरान संभावित बाढ़ और जल-भराव की स्थितियों से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिकार बल और सेना ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हवासिंह घुमरिया और कमांडेंट राजेंद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन में एसडीआरएफ की सतावन विशेष राहत टीमें प्रदेश के बत्तीस जिलों में तैनात की गई हैं। इन दलों को आधुनिक बचाव उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। इसी कड़ी में जैसलमेर की प्रसिद्ध बुझ झील में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अभ्यास में एसडीआरएफ और सेना ने मिलकर बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों का सजीव प्रदर्शन किया। अभ्यास का नेतृत्व एसडीआरएफ की पलटन कमांडर अदिति बेनीवाल ने किया।