जैसलमेर. जिले भर में बड़ी तीज पर्व को लेकर महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला। सोलह शृंगार किए महिलाओं ने जहां मंदिर में दर्शन किए, वहीं धार्मिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। पति की मंगलकामना और दु:खों को दूर करने के लिए उन्होंने व्रत रखे। सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह से ही महिलाओं की चहल-पहल शुरू हो गई, जो देर शाम तक बनी रही। गड़ीसर के पास रौनक गत दिनों हुई बारिश के बाद तालाब में काफी पानी की आवक हुई है। ऐसे में तीज के दिन शाम को बड़ी संख्या में युवतियां व महिलाएं मंगल गीत गाती हुई गड़ीसर तालाब के पास पहुंची। इस दौरान घरों में रात को चंद्रदर्शन कर सत्तु का सेवन किया और व्रत तोड़े।