17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीकेज पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा पानी

- जल संरक्षण अभियान की निकल रही हवा

2 min read
Google source verification
लीकेज पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा पानी

लीकेज पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा पानी

पोकरण. कस्बे में जगह-जगह टूटी पाइपलाइनों के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। जिसे रोकने के लिए जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण सरकार के जल संरक्षण अभियान की हवा निकल रही है। गौरतलब है कि कस्बे में जगह-जगह पाइपलाइनें लीकेज पड़ी है। गत लंबे समय से लीकेज पाइपलाइनों के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बे में जगह-जगह लीकेज पाइपलाइनों के कारण प्रतिदिन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है और गली मोहल्लों सहित मुख्य मार्गों पर पानी जमा हो रहा है। कुछ दिनों बाद यही पानी कीचड़ का रूप ले लेता है। जिससे आमजन को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदारोंं की ओर से पाइपलाइनों की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां लीकेज पड़ी है पाइपलाइनें
कस्बे के वार्ड संख्या 1 ताजियों के चौक में गत 4 माह से पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण बीच रास्ते पर पानी व कीचड़ जमा हो रहा है। इसी प्रकार कस्बे के फोर्ट रोड, स्टेशन रोड, पुलिस थाना व नगरपालिका कार्यालय के पास, सैन धर्मशाला, सुभाष चौक, गीता भवन के पास सहित कई जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज है। इन पाइपलाइनों से प्रतिदिन हजारों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। साथ ही इस पानी के कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार पाइपलाइनों से पानी व्यर्थ बह जाने के कारण गली मोहल्लों में जलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो रही है।
2 दिन में ठीक नहीं करने पर करेंगे विरोध
कस्बे के वार्ड संख्या 1 निवासी बासितखां मेहर ने बताया कि तालियों का चौक के पास गत 4 माह से पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण प्रतिदिन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। साथ ही यह पानी बीच रास्ते पर जमा हो रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है तथा यहां निवास कर रहे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद पाइपलाइन ठीक नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब 2 दिन में पाइपलाइन ठीक नहीं की जाती है तो वार्डवासियों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।