scriptनहीं पहुंच रहा पानी, वार्डवासी हो रहे बेहाल, किया विरोध-प्रदर्शन | Water is not reaching, residents of the ward are suffering, protest held | Patrika News
जैसलमेर

नहीं पहुंच रहा पानी, वार्डवासी हो रहे बेहाल, किया विरोध-प्रदर्शन

पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 15 व 16 में भीषण गर्मी के मौसम में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण लोगों को पेयजल संकट से रु-ब-रु होना पड़ रहा है।

जैसलमेरMay 26, 2025 / 08:21 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 15 व 16 में भीषण गर्मी के मौसम में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण लोगों को पेयजल संकट से रु-ब-रु होना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने बताया कि गत कई महिनों ने वार्ड संख्या 15 व 16 में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण लोगों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से जलापूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में पानी की खपत व मांग बढ़ गई है, लेकिन पीने का पानी भी नहीं पहुंच रहा है। जिससे आमजन का बेहाल हो रहा है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

घेराव कर जताया विरोध, दिलाया भरोसा

वार्ड संख्या 15 व 16 के बड़ी संख्या में लोग सोमवार को सुबह जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सहायक अभियंता जितेन्द्रकुमार बैरवा व कनिष्ठ अभियंता संजय सोमरा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण उन्हें महंगे दामों में पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिस पर सहायक अभियंता बैरवा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्या की जांच करवाकर शीघ्र ही जलापूर्ति सुचारु की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / नहीं पहुंच रहा पानी, वार्डवासी हो रहे बेहाल, किया विरोध-प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो