20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम पूरी तरह से सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग : आइजी

सीमा पर तनाव के हालात के बीच पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार गुरुवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

सीमा पर तनाव के हालात के बीच पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार गुरुवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस थानों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जब भी ब्लैकआउट होता है तो उसकी पूरी तरह से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि वे यह विश्वास दिलाते हैं कि हम, हमारा देश और हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमारी सशस्त्र सेनाओं में इतनी ताकत है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किसी दुश्मन की हिम्मत नहीं हो सकती कि हमारी तरफ नापाक दृष्टि डाल सके। उन्होंने लोगों से कहा कि अफवाहों से दूर रहना हमारा दायित्व है।