
IMD Rain Alert: सरहदी जैसलमेर जिले में अल सुबह मौसम में घुली ठंडक के कारण सर्दी की दस्तक का अहसास होने लगा है। मौसम में ठिठुरन होने से स्थानीय बाशिंदों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला है। दोपहर में धूप अवश्यक खिल रही है, लेकिन शाम होते ही मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम में बदलाव आने से लोगों के खान-पान में भी बदलाव देखने को मिला है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम की यही स्थिति देखने को मिली। मोहनगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह कोहरे के छाने के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली। यही स्थिति सोमवार को देखने को मिली। सुबह गुलाबी ठंडक का एहसास होने लगा। कोहरे के छाने की वजह से सुबह के समय ग्रामीणों को ठंडक का अहसास होने लगा। कोहरे की वजह से दूर की वस्तुएं धुंधली नजर आने लगी।
इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अलर्ट किया है। मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। हालांकि उसके अलावा आगामी 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
Published on:
07 Nov 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
