
जैसलमेर में सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी है। दिन में धूप खिलने के बावजूद हवाओं ने लोगों को सताया। वहीं शाम से लेकर रात तक का समय शहरवासियों के साथ सैलानियों के लिए भी गरम कपड़ो में ढंक कर रहने और जल्द अपने आशियानों की ओर लौटने के लिए निर्धारित रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम 7.9 डिग्री सै. रहा। सुबह 7 से 9 बजे तक आकाश में बादलों की आवाजाही का सिलसिला चलता रहा। उस समय घरों से बाहर निकले लोग पूरी तरह से मोटे ऊनी कपड़ों में ढंके दिखे और जगह-जगह सडक़ों के किनारे अलाव ताप कर खुद को राहत दिलाने का प्रयास करते नजर आए। अनेक बड़े-बुजुर्ग लोगों के लिए कमरों में हीटर चला कर उनके परिवारजन राहत प्रदान करने का जतन कर रहे हैं।
Published on:
18 Jan 2025 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
