
Weather forecast Rajasthan : अरब सागर के ऊपर उठा 'अत्यधिक गंभीर' चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार मजबूत हो रहा है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है। वहीं इस चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर 16 और 17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में रहेगा।
आगे क्या
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु होने की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं पाली, सिरोही और बीकानेर में भारी बारिश होने की संभावना है। 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। 17 जून को इस सिस्टम के असर से जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
14 जून- बांसवाड़ा, बारां,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद,सीकर,सिरोही,टोंक उदयपुर, जालोर, पाली में यलो अलर्ट जारी किया है।
15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में तेज हवा के बारिश होने की संभावना है।
16 जनू - अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
17 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Published on:
13 Jun 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
