
Rajasthan Weather forecast : मई में मौसम का मिजाज गड़बड़ाया हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, जालौर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, टोंक,सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ बरसात होगी। इतना ही नहीं कई इलाकों में वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं भी चलेंगी।
पांच मई तक यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पांच मई तक प्रदेश कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। सीकर, कोटा, सिरोही, बाड़मेर, जैसेलमेर और जयपुर सहित प्रदेश के इलाकों में बारिश हुई।
मई में गर्मी नहीं
राजस्थान में मार्च, अप्रेल के बाद अब मई में गर्मी नहीं पड़ेगी। मई के प्रथम दो सप्ताह में जरदस्त बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान सामान्य से अधिक बरसात होगी और तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। मौसम विभाग ने मई महीने को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मई में तापमान सामान्य तापमान से पांच डिग्री तक नीचे रह सकता है।
यह भी पढ़ें :
मई के दूसरे सप्ताह से थमेगी बरसात
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई प्रथम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आंधी और बारिश का दौरा जारी रहेगा। प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। दूसरे सप्ताह में वज्रपात की गतिविधि ज्यादा रहेगी। इसके कारण तापमान सामान्य से कम रहेगा। तीसरे और चौथे सप्ताह बारिश कम होगी। तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी।
Published on:
29 Apr 2023 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
