23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: लू की चपेट में जैसाण, उमस ने किया बेहाल

जैसाण में लू व गर्मी का दौर जारी है। दोपहर में गर्मी इतनी अधिक हो जाती है कि राहगीरों व वाहनचालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को भी भीषण गर्मी बनी रहने से लोग बेहाल नजर आए। यूं तो सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए, लेकिन दोपहर में गर्मी का सितम चरम पर दिखाई दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
weather report

जैसाण में लू व गर्मी का दौर जारी है। दोपहर में गर्मी इतनी अधिक हो जाती है कि राहगीरों व वाहनचालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को भी भीषण गर्मी बनी रहने से लोग बेहाल नजर आए। यूं तो सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए, लेकिन दोपहर में गर्मी का सितम चरम पर दिखाई दिया। शहर के विभिन्न मोहल्लों, बाजारों व चौराहों में आवागमन कम नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 37.4 व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तन को चुभने वाली सूरज की तीखी किरणों ने जहां आमजन को परेशान किया, वहीं तन झुलसाने वाली उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्मी के तीखे तेवरों से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग सुबह जल्दी ही अपने आवश्यक कार्य निपटाकर घरों की ओर लौट जाते हैं। गर्मी के कारण आमजन के साथ पशुधन भी बेहाल नजर आए। शाम को भी उमस ने लोगों को चैन नहीं लेने दिया। घरों में कूलर व पंखे भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों दिन गर्मी में इजाफा होने से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।