
बीते दिनों प्रचंड गर्मी की लपट में झुलस रहे जैसलमेर को तेज हवाओं ने राहत दी है। आकाश में धूल की हल्की गर्दिश छाए रहने का भी सकारात्मक असर हुआ है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले शुक्रवार को क्रमश: 43.5 और 26.1 डिग्री रहा था। इससे चंद रोज पहले जैसलमेर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के असहनीय स्तर को छू गया था। उसके बाद से पारे के तेवरों में आ रही लगातार कमी से आमजन को थोड़ा सुकून मिल गया है। शनिवार सुबह तेज शीतल हवाओं से वातावरण सुरम्य बन गया। दोपहर होते-होते आकाश में धूप चमकने लगी लेकिन पारे की उछाल में कमी आने से लू चलने के हालात नहीं बने। बीती रात में छत पर या खुले में सोने वालों को हल्की ठंडी हवाओं के चलने से कम्बल या चादर ओढ़ कर सोना पड़ा। शनिवार को दिनभर 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी हवाओं का दौर रहा। हालांकि एक दिन पहले जैसे अंधड़ की स्थितियां नहीं बनी। आगामी दिनों में भी मौसम के मिजाज कुछ इसी अंदाज के रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
Published on:
19 Apr 2025 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
