4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, तापमान 43 डिग्री के पार

शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

गर्मी ने अब पूरे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तीखी धूप और गर्म हवाओं ने दिनभर जनजीवन को प्रभावित किया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलते नजर आए। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। सुबह के समय थोड़ी राहत भले मिल रही है, लेकिन दोपहर बाद तापमान तेजी से चढ़ रहा है। चिकित्सकों ने नागरिकों से दिन के समय धूप से बचाव करने, हल्के और सूती कपड़े पहनने तथा पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी है। गर्मी के बढ़ते असर से बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि दोपहर के समय ग्राहक ना के बराबर पहुंच रहे हैं। वहीं, निर्माण कार्यों में भी सुस्ती देखी जा रही है।