
गर्मी ने अब पूरे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तीखी धूप और गर्म हवाओं ने दिनभर जनजीवन को प्रभावित किया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलते नजर आए। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। सुबह के समय थोड़ी राहत भले मिल रही है, लेकिन दोपहर बाद तापमान तेजी से चढ़ रहा है। चिकित्सकों ने नागरिकों से दिन के समय धूप से बचाव करने, हल्के और सूती कपड़े पहनने तथा पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी है। गर्मी के बढ़ते असर से बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि दोपहर के समय ग्राहक ना के बराबर पहुंच रहे हैं। वहीं, निर्माण कार्यों में भी सुस्ती देखी जा रही है।
Published on:
26 Apr 2025 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
