scriptWeather Update: भीषण गर्मी और लू की दोहरी मार से जैसाण त्रस्त | Weather Update: Jaisan is suffering from the double blow of intense heat and heat wave | Patrika News
जैसलमेर

Weather Update: भीषण गर्मी और लू की दोहरी मार से जैसाण त्रस्त

स्वर्णनगरी भीषण गर्मी की चपेट में पूरी तरह से आया हुआ है। इसके साथ दोपहरी में लू के प्रहार से लोग सहम गए हैं।

जैसलमेरMay 20, 2025 / 08:20 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी भीषण गर्मी की चपेट में पूरी तरह से आया हुआ है। इसके साथ दोपहरी में लू के प्रहार से लोग सहम गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.7 और न्यूनतम 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीते सोमवार को भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार गया था। मंगलवार सुबह से धूप के तेवर तीखे नजर आए। दोपहर और उसके बाद तो हालात और विकट होते चले गए। इस दौरान सडक़ों पर सन्नाटा ही छाया रहा। लोग छाया के लिए पेड़ों व मकानों-भवनों की ओट लेने के लिए बेकरार रहे। धूप में खड़े दुपहिया वाहनों पर बैठना तक मुश्किल हो गया। बहुत जरूरी होने पर लोग घरों से बाहर निकले। उन्होंने धूप से बचाव के लिए पूरे जतन किए हुए थे।

आमजन हो रहा बेहाल

पोकरण क्षेत्र में चल रहा भीषण गर्मी व लू का दौर लगातार जारी है। ऐसे में आमजन बेहाल हो रहा है। मंगलवार को भी दिन भर भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली और सुबह 9 बजे बाद ही लू के थपेड़े चलने लगे। दोपहर में तापमान में हुई बढ़ोतरी और तेज लू के थपेड़ों के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। देर शाम तक भी भीषण गर्मी व लू का सितम जारी रहा।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Update: भीषण गर्मी और लू की दोहरी मार से जैसाण त्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो