
Weddings
जैसलमेर. ऐतिहासिक दुर्ग और कलात्मक हवेलियों के साथ सोनलिया रेत के धोरों के लिए मशहूर जैसलमेर की पहचान अब शाही शादियों के आयोजन से भी देश-दुनिया में बन रही है। हाल में रईसी अंदाज में पहली समलैंगिक शादी भी जैसलमेर के सितारा होटलों में संपन्न की गई। जिसमें भाग लेने के लिए देश-दुनिया से मेहमान जैसलमेर पहुंचे। पिछले दिनों दामोदरा के पास सम मार्ग स्थित सितारा होटल में एक आयोजन में शिरकत करने के लिए ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन देरेउ सपरिवार स्वर्णनगरी में थे। इससे पहले यहां कई बड़े औद्योगिक घरानों की शादियां धोरों की धरती पर संपन्न हो चुकी है। वहीं सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और परिणीति चौपड़ा के हेयर आर्टिस्ट संजना बत्रा की शादी जब जैसलमेर में हुई तो स्वर्णनगरी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प के दामाद जैरड कुशनर यहां आए थे।
जैसलमेर की छवि हो रही उज्ज्वल
देश-दुनिया में जैसलमेर की छवि लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में तो पुख्ता बनी हुई ही है साथ ही पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह शहर शाही अंदाज वाली शादियों का गवाह बना है। ऐसे में शहर में वेडिंग ट्यूरिज्म को अपने आप बढ़ावा भी मिल रहा है। शाही अंदाज की इन शादियों से करोड़ों रुपए का निवेश भी शहर के पर्यटन क्षेत्र में हो रहा है। इनमें शामिल होने वाली बड़ी हस्तियों के साथ अन्य बाहरी लोगों के पहुंचने से जैसलमेर शहर की खूबियां बाहर तक अपने आप पहुंच रही है। दरअसल, जैसलमेर में बाहरी लोगों के यहां शादी के बंधन में बंधने का चलन करीब एक दशक पहले शुरू हुआ। शुरूआत में विदेशी जोड़े यहां की होटलों में हिंदू परम्परा और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर शादी करते थे। धीरे-धीरे यहां की बड़ी होटलों में देश के धनाढ््य वर्ग ने शादी समारोह आयोजित करने की शुरूआत की। इन शादियों की लोकप्रियता के कारण हर वर्ष करीब एक दर्जन शादियां सम मार्ग, जोधपुर और बाड़मेर मार्ग स्थित सितारा होटलों में हो रही है। इससे जैसलमेर की छवि पर्यटन के चमकते स्थल के तौर पर प्रबल हो रही है।
लुभा रहा पुराना अंदाज
इन शाही शादियों की थीम अमूमन पुराने जमाने में राजा-रजवाड़ों के शादी समारोहों पर आधारित हुआ करती है, जिसमें बग्घी पर सवार होकर दूल्हा पहुंचता है और उसके दोनों ओर हाथों में भाले व मशालें थामे लोग चलते हैं। इसके अलावा शादी का मंडप भी पुष्पमालाओं तथा लाइटिंग इफेक्ट से प्राचीन माहौल बनाया जाताा है। जैसलमेर शहर और इसके आसपास के स्थलों का आकर्षण बाहरी लोगों में बहुत बढ़ गया है। यहां स्तरीय होटलों की भी पूरी शृंखला है। पहले देश के सभी महानगरों से लम्बी दूरी तय कर आना सभी हाई प्रोफाइल लोगों के लिए संभव नहीं होता था। अब दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरू, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत से नियमित हवाई सेवा उपलब्ध होने से वेडिंग ट्यूरिज्म में इजाफा हुआ है।
परम्परा से प्रभावित
जैसलमेर में पिछले दशकों के दौरान विदेशी जोड़े हिंदू परम्परा से प्रभावित होकर बारात निकाल कर और अग्नि के इर्द-गिर्द फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधते रहे हैं। शुरू में ऐसे विदेशी जोड़े यहां की होटलों में हिंदू परम्परा और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर शादी करते थे। बाद में धीरे-धीरे यहां की बड़ी होटलों में देश के धनाढ़्य वर्ग ने शादी समारोह आयोजित करने की शुरूआत की। शाही अंदाज वाली शादियों में स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी भरपूर मौका मिल रहा है। जैसलमेर ही नहीं राजस्थान भर की मशहूर लोक नृत्य शैलियों में निष्णात कलाकार आयोजन के दौरान अपनी कला का जादू जगाते हैं। बड़े बजट की शादियों में बॉलीवुड या टीवी से जुड़े कलाकार भी प्रस्तुतियां देने पहुंचते रहे हैं। स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अनेक कलाकार बाहर से बुलाए जाते हैं।
फैक्ट फाइल -
- 12 शाही शादियां औसतन प्रतिवर्ष जैसलमेर में
- ०1 दशक पहले शाही शादियों की शुरुआत
- 75 के करीब अब तक शाही शादियां
- 10 से 60 लाख तक का होता है बजट
पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी
जैसलमेर में शाही शादी का आयोजन हर किसी के लिए बेहतरीन अवसर है। इससे पर्यटन में भी बढ़ोतरी हो रही है। इन शादियों में आने वाले मेहमान मधुर स्मृतियां लेकर लौटते हैं। यही वजह है कि इस तरह के आयोजन लगातार हो रहे हैं।
- पुष्पेंद्र व्यास, पर्यटन व्यवसायी
Published on:
21 Nov 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
