scriptचालक को आई झपकी तो वेन संकेतन बोर्ड से टकराकर पलटी, महिला की मौत | When the driver got a nap, he hit the signaling board and overturned, | Patrika News

चालक को आई झपकी तो वेन संकेतन बोर्ड से टकराकर पलटी, महिला की मौत

locationजैसलमेरPublished: Oct 27, 2020 09:06:37 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-हादसे में एक मासूम सहित सात जने हुए घायल

चालक को आई झपकी तो वेन संकेतन बोर्ड से टकराकर पलटी, महिला की मौत

चालक को आई झपकी तो वेन संकेतन बोर्ड से टकराकर पलटी, महिला की मौत

पोकरण/रामदेवरा. क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास सोमवार को अलसुबह एक वेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई। हादसे में उसमें सवार एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, वहीं सात अन्य जने घायल हो गए। जालोर जिले के भादरा जून सहित आस पास के गांव से एक वैन में सवार कुछ श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा आ रहे थे। इस दौरान अलसुबह करीब पांच बजे रामदेवरा गांव में पुलिस थाने के आगे वाहन चालक को झपकी आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा जाने अचानक संतुलन बिगड़ गया। हादसे में जालोर जिले की भंवराली निवासी तुलसी (65) पत्नी लाभु देवासी की घटनास्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गई। हादसे में भाद्राजून निवासी रूपाराम (50) पुत्र बावरजी,जालोर जिला अंतर्गत भवरानी निवासी चम्पाराम (30) पुत्र लाभु देवासी, बाड़मेर जिला अंतर्गत गोलियां खेड़ा निवासी हवली (50) पत्नी बावरजी जालौर जिला अंतर्गत भवाड़ा निवासी चेतन (11) पुत्र मेघाराम, जालोर जिला अंतर्गत भाद्राजून निवासी सती (40) पत्नी रूपाराम, तुलसीदेवी (60) पत्नी लाभूराम घायल हो गए। हादसे में अन्य तीन जनों को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रेवताराम व पायलट मुकेश सैन मौके पर पहुंचे और घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां तुलसीदेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष घायलों में सती व श्रीमती हवली को गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर कर दिया गया। मृतका तुलसी के परिजनों को सूचित किया गया है, जिसके आने के बाद चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोकरण में पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही होगी।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी मिलने पर अलसुबह रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी, मुख्य आरक्षक लक्ष्मणराम राजकुमार व धीरेंद्रसिंह पुलिस थाना परिसर से घटनास्थल पर पहुंचे वह घायलों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए पोकरण भिजवाया। पुलिस थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि रोड एकदम साफ व सीधी थी। वाहन चालक को संभवत: अल सुबह झपकी आ जाने से उसका वाहन से नियंत्रण खत्म हो गया और सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से वाहन टकरा गया, जिससे भीषण हादसा घटित हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो