
जैसलमेर सदर थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत 2 जून को सारला गांव निवासी भंवराराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि सरहद चांपला गांव के एक ट्यूबवेल पर उसके बड़े भाई हरदानराम की पत्नी यशोदा देवी और गांव के ही कलाराम पुत्र देवाराम ने हरदानराम के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी बगडूराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों—कलाराम पुत्र देवाराम और यशोदा देवी पत्नी हरदानराम—को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।.गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
Published on:
05 Jun 2025 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
