
international women's day- जैसाण की नारी शान: विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने हासिल किए ऊंचे मुकाम
international women's day- पाक सीमा से सटे व देश की पश्चिमी सीमा के अंतिम छोर पर बसे जैसलमेर जिले की बेटियों ने राजनीति हो या शिक्षा, चिकित्सा हो या पुलिस या फिर प्रशासनिक सेवा...। हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। यहां की छात्राओं व महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा, प्रशासकीय क्षमता व विद्वता के जरिए मरुधरा की महक को देश में विख्यात किया है। गत बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं ने कई बार छात्रों को परिणाम के लिहाज से पछाड़ा है। खेल-कूद प्रतिस्पद्धाओं में जिले की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। महिला शिक्षा के लिहाज से अब जैसलमेर बदलाव के पथ पर है, यही नहीं यहां की बेटियां शिक्षिका बनकर जिले में ही शिक्षा का उजियारा फहरा रही है। इसके अलावा पुलिस की वर्दी या सेना की, वे देश के दुश्मनों व अपराधियों को आंख भी दिखा रही है। सुखद बात यह भी है कि यहां की छात्राएं जैसलमेर में रहकर अथवा बाहरी शहरों में जाकर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रही है।
Published on:
08 Mar 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
