21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरक जयंती समारोह में शामिल होगी महिलाएं

हीरक जयंती समारोह में शामिल होगी महिलाएं

2 min read
Google source verification
हीरक जयंती समारोह में शामिल होगी महिलाएं

हीरक जयंती समारोह में शामिल होगी महिलाएं


जैसलमेर. हमारी जागृति तभी होगी, जब हमारी भागीदारी होगी। तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगाए बिना मातृशक्ति के केवल पुरुषों के विकास से ही उन्नति नहीं हो सकती। हमारे परिवार संस्कारित होंगे, हमारी परंपरा में जिंदा रहेगी, हम इतिहास को ध्यान में रखते हुए पूर्वजों के गौरव और बलिदान से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ेगी। तभी हमारा परिवार संस्कारवान बनकर बनकर गौरव से आगे बढ़ेगा। क्षत्रिय युवक संघ विगत 75 साल से समाज में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है, बालिकाओं के शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से उन्हे संघ की जानकारी के साथ हमारी कुल परंपरा क्या है, हमारी मर्यादाएं और कर्तव्य क्या है, इसी का भान करवाया जाता है, उक्त क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित मातृशक्ति बैठक में संभागीय कार्यालय तनाश्रम में रखे गए। उन्होंने कहा कि हम घर से बाहर निकलेंगे, कुछ आगे बढ़ेंगे, तभी संसार की हलचल देख पाएंगे। महिला शक्ति द्वारा जयपुर चलने का आह्वान किया गया। प्रारंभ में हिंदूसिंह म्याजलार की ओर से संघ की भूमिका के साथ हीरक जयंती महोत्सव चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शहर में सघन रूप से संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली के नेतृत्व में संघ के स्वयंसेवकों की ओर से जनप्रतिनिधियों व अलग-अलग समाजों के अध्यक्षों को निमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों की ओर से घर-घर पहुंचकर निमंत्रण दिया जा रहा है।
क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ता अन्य समाजो के मौजिज जनों के बीच में जा रहे हैं। आयोजन में संघ के केंद्रीय निर्देशानुसार सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। संभाग प्रमुख तारेंद्र सिंह झिनझिनयाली ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा देश भर से लाखों लोग कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। आयोजन को लेकर गांव गांव में संघ के स्वयंसेवकों की टीमें बनी हुई है, जो प्रचार प्रसार कर रहे है।

पोकरण. क्षत्रिय युवक संघ के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर 22 दिसंबर को जयपुर में होने वाले हीरक जयंती समारोह को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है। शैतानसिंह राठौड़, सुनीता भाटी, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, गिरधारीसिंह धोलिया, प्रांत प्रमुख नरपतसिंह राजगढ़, खंगारसिंह झलोड़ा, मेघसिंह मोडरडी ने बीलिया, केलावा, नानणियाई, मोडरडी, चौक, सनावड़ा, सांकड़ा, माधोपुरा, नेड़ान, लूणा, बेतीना, राजगढ़, बोनाड़ा, ओला आदि गांवों में जाकर केसरिया ध्वज व बैनर वितरित कर जयपुर चलने का आह्वान किया। इसी प्रकार भूरसिंह सांकड़ा, महिपालसिंह चंपावत, मेघसिंह जैमला ने गुड्डी, जैमला, मोडरडी आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। उन्होंने हीरक जयंती समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। आईदानसिंह भादरिया, लखसिंह सनावड़ा, झूंझारसिंह लूणा, देवीसिंह, रामसिंह सनावड़ा, गुलाबसिंह राजगढ़, शेरसिंह झलारिया ने झलारिया, गड़ी, फलसूण्ड, दांतल, झलोड़ा, बलाड़, जसवंतपुरा, राजमथाई, सरदारसिंह की ढाणी, भणियाणा, माड़वा, जैमला, नाथूसिंह तंवर, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष गोपालसिंह लूणा, मैराजसिंह सांकड़ा, मूलसिंह गुड्डी, सांगसिंह छायण, अर्जुनसिंह, नाथूसिंह ने छायण, लोहारकी में जनसंपर्क किया।
फलसूण्ड. हीरक जयंती को लेकर रविवार को क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। आईदानसिंह भादरिया, गुलाबसिंह गड़ी, लक्ष्मणसिंह भणियाणा, लखसिंह सनावड़ा, रामसिंह सनावड़ा, गंगासिंह, हरिसिंह, मदनसिंह, रतनसिंह, अर्जुनसिंह, छैलसिंह, सुरेन्द्रसिंह, आनंदसिंह, कूलदीपसिंह, महावीरसिंह, सवाईसिंह आदि ने फलसूण्ड, दांतल, बलाड़, गड़ी, बांधेवा, राजमथाई, झलोड़ा, ओला, राजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया।