scriptशिविर में हुए कार्य, मिली ग्रामीणों को राहत | Work done in the camp, relief to the villagers | Patrika News

शिविर में हुए कार्य, मिली ग्रामीणों को राहत

locationजैसलमेरPublished: Oct 30, 2021 08:05:35 am

Submitted by:

Deepak Vyas

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

शिविर में हुए कार्य, मिली ग्रामीणों को राहत

शिविर में हुए कार्य, मिली ग्रामीणों को राहत


पोकरण. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत नेड़ान मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने बताया कि शिविर में विमलाकंवर ने पालहार योजना के लिए आवेदन किया। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से मौके पर ही निस्तारण कर उनके दो बच्चों कुमकुम व सवाईसिंह का पालनहार योजना के तहत प्रमाण पत्र जारी किया गया। मदासर निवासी भूराराम प्रजापत व गोविंदराम प्रजापत ने कृत्रिम गर्भाधान योजना के तहत आवेदन किया। जिस पर पशुपालन विभाग की ओर से कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया। साथ ही विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। नेड़ान निवासी चनेसरखां, शाह मोहम्मद ने खेत में सिंचाई के लिए फव्वारे पर अनुदान के लिए आवेदन किया। जिस पर उन्हें अलग-अलग 15686 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पडिय़ारों की ढाणी के प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश विश्रोई ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिस पर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार ने कार्रवाई कर फाइल तैयार की और विद्यालय में कनेक्शन करवाया। पुष्पादेवी ने निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में छात्रवृति के लिए आवेदन किया। श्रम विभाग की ओर से मौके पर ही निस्तारण कर 18 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई। खींवसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाली नाडी के प्रधानाध्यापक भीमाराम सुथार ने पेयजल किल्लत से अवगत करवाया। जिस पर जलदाय विभाग की ओर से विद्यालय तक लगाई गई पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन हटाकर पेयजल व्यवस्था को सुचारु किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो