scriptकोरोना वैक्सीनेशन का किया गया कार्य | Work done on corona vaccination | Patrika News

कोरोना वैक्सीनेशन का किया गया कार्य

locationजैसलमेरPublished: Jan 27, 2021 09:25:38 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. देशभर में कोरोना संक्रमण की महामारी के बाद अब चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है।

कोरोना वैक्सीनेशन का किया गया कार्य

कोरोना वैक्सीनेशन का किया गया कार्य

पोकरण. देशभर में कोरोना संक्रमण की महामारी के बाद अब चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है। इसी के अंतर्गत प्रथम चरण में चिकित्साकर्मियों के टीके लगाए जा रहे है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी व ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद के निर्देशन में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों के टीकाकरण की कार्रवाई चल रही है। इसी के अंतर्गत बुधवार को चिकित्साकर्मियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों के टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को कार्मिक ऊषारानी राठौड़ व दिनेशकुमार छीपा की ओर से 78 जनों के टीके लगाए गए। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चरणबद्ध वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।
भणियाणा. गांव में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बुधवार को भी जारी रहा। चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अजयपालसिंह भाटी ने बताया कि एएनएम की ओर से बुधवार को चिकित्साकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों के टीकाकरण का किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन के प्रति अन्य लोगों को भी जागरुक करने के निर्देश दिए।
नोख. गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सहित अस्पताल के स्टाफ के वैक्सीनेशन किया गया। एएनएम रुखमणकंवर व धन्नी विश्रोई ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। डॉ.हर्षित बोहरा ने प्रत्येक कार्मिक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वैक्सीनेशन के बाद कार्मिक को ऑब्जर्वेशन में लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो